POCO X6 Neo 5G in INDIA:- Poco ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया 5G फोन लॉन्च कर दिया है, जो कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आता है। 108MP के PRIMARY कैमरा वाला सस्ता 5G फोन पेश किया है, जिसमें 12GB तक RAM और 256GB तक STORAGE मिलता है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन को 16 हजार रुपये से कम के शुरुआती दाम पर लाया गया है। पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़ें .
POCO ने भारतीय बाजार में अपना नया 5G स्मार्टफोन POCO X6 Neo लॉन्च किया है। यह कंपनी की X6 सीरीज का नवीनतम स्मार्टफोन है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 108MP कैमरा जैसे शानदार फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा ये हैंडसेट MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ आता है।
POCO X6 NEO कि नई कीमत :-MARKET मे POCO का नया फोन COLOUR ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज में पेश किया गया है है। कंपनी ने POCO X6 NEO को दो configration मे लॉन्च किया है :-
- 8 GB RAM और 128 GB ROM स्टॉरिज के साथ 16.94 cm (6.67 inch) Full HD और Display वाली है । 108MP + 2MP डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फ्रंट में कंपनी ने 16MP का कैमरा दिया है । इस वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है।
- 12 GB RAM और 256 GB ROM स्टॉरिज के साथ यह फोन भी 16.94 cm (6.67 inch) Full HD और Display वाली है। यह फोन भी 108MP + 2MP डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फ्रंट में कंपनी ने 16MP का कैमरा दिया है । इस वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है।