IPL 2024 :- झारखंड के युवा खिलाड़ी रॉबिन मींज ipl 2024 से हुए बाहर; ऑक्शन में मिली थी जबरदस्त रकम

GT को बड़ा झटका :- IPL सीजन सुरू होने से पहले ही GT को 1 बड़ा झटका लगा है। दरअसल GT के युवा खिलाड़ी रॉबिन मींज IPL 2024 से बाहर हो चुके हैं। रॉबिन मींज के चाहने वालों के लिए बहुत ही बुरी खबर है। रॉबिन मींज 2024 मे पहली बार अपना आईपीएल खेलने वाले थे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम मिंज जैसे खिलाड़ी को लेकर भी उत्साहित थे। गुजरात के मुख्य कोच आशीष नेहरा ने रॉबिन से जुड़ी जानकारी मीडिया को साझा करते हुए कहा कि रॉबिन के इस साल आईपीएल 2024 खेलने की संभावना नहीं है। बात दे रॉबिन झारखंड के लिए अंडर-19 और अंडर-25 में टीम में खेल चुके हैं। आईपीएल 2024 मे रॉबिन से पहले चोट की वजह से मोहम्मद शमी भी गुजरात टीम से बाहर हो चुके हैं।

बता दें कि 3 march को रॉबिन का बाइक चलाने के दौरान एक्सीडेंट हुआ था। एक्सीडेंट में रॉबिन को काफी गहरी चोट लगी थी । GT ने रॉबिन को 3.60 cr. में खरीदा था।इस आईपीएल सीजन मे वह गुजरात टाइटंस की जर्सी में नहीं दिखेंगे। झारखंड का यह बल्लेबाज अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. रॉबिन आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले वो पहले आदिवासी क्रिकेटर भी हैं।

गुजरात टीम की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे:- आईपीएल 2024 मे गुजरात टाइटंस के लिए हार्दिक पांड्या की जगह शुभमन गिल कप्तानी करेंगे

IPL 2024 के लिए गुजरात टाइटंस की टीम

शुबमन गिल (कप्तान), केन विलियमसन , मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर,, विजय शंकर , जयंत यादव, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, जोश लिटिल, नूर अहमद,आर साई किशोर, बी साई सुदर्शन, मोहित शर्मा, राहुल तेवतिया, दर्शन नालकंडे, , अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव , शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, रॉबिन मींज

Leave a comment