Honor ने Honor 200 5G सीरीज स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। बता दें कि कंपनी Honor 200 5G सीरीज को 18 जुलाई 2024 को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज में AI से जुड़ी कई सारी विशेषताएं देखने को मिलेगी।
Honor 200 5G सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन्स Honor 200 5G और Honor 200 Pro 5G देश में Amazon Prime Day Sale 2024 में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। चलिए इन स्मार्टफोन्स की खासियत को विस्तार से समझ लेते हैं।
क्या नया मिलेगा Honor 200 5G सीरीज में
ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि Honor 200 5G सीरीज के स्मार्टफोन्स Artificial Intelligence (AI) पावर्ड Magic OS 8.0 पर रन करेंगे, जो कि एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड होगा। Magic OS 8.0 पर कई AI विशेषताएं मिलेंगी, जिनमें Magic Portal, Magic Capsule, Paralles Space और कई फ्लैगशिप-लेवल AI से जुड़ी विशेषताएं शामिल की जाएंगी।
Honor 200 5G को 6.7 इंच के क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसमें सेंटर्ड पंच-होल कटआउट होगा। वहीं दूसरी तरफ Honor 200 Pro 5G में 6.78 इंच का क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें सेल्फी कैमरे के लिए पिल शेप्ड कटआउट मिलेगा।
दोनों ही फोन्स में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 100% DCI P3 कलर गैमट, 3840 हर्ट्ज हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग, TUV रीनलैंड फ्लिकर-फ्री सर्टिफिकेशन और 4000nits की पीक ब्राइटेनस भी दी जाएगी।
Honor 200 5G सीरीज की कैमरा क्वालिटी और बैटरी लाइफ
Honor 200 5G में 7.7mm की मोटाई के साथ एक अल्ट्रा स्लिम डिजाइन मिलेगा और यह ब्लैक और मूनलाइट व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ पेश होगा। कंपनी ने इस फोन को लेकर यह खुलासा किया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और OIS के साथ 50MP का टेलीफोटो कैमरा की सुविधा मिलेगी।
Honor 200 5G सीरीज डिवाइस में 100 वॉट वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 5,000mAh की बैटरी होने की बात भी कन्फर्म की गई है। वहीं ऐसी भी उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में Honor कई और Honor 200 5G सीरीज स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी पेश करेगा।