HMD Crest & Crest Max Launch: एचएमडी कंपनी ने साल 2024 के शुरुआत में ही एचएमडी के बैनर तले कुछ फोन्स को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया था। कंपनी ने कहा था कि जुलाई महीने में एचएमडी के कुछ नए फोन्स लॉन्च किए जाएंगे
ऐसे में कंपनी ने आज यानी 25 जुलााई को एचएमडी के दो फोन्स को लॉन्च कर दिया है। आज हम इसी दोनों फोन्स का लॉन्च रिव्यू देने वाले हैं जिसमें आपको इसके परफॉर्मेंस से लेकर कैमरा तक की जानकारी मिलेगी, तो पढ़ते जाएं यह रिव्यू…
नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी HMD ने भारत में पहले 5जी स्मार्टफोन लॉन्च आज लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि इन फोन्स को एचएमडी के बैनर तले पेश किया गया है। कंपनी ने एचएमडी ब्रांडिंग के साथ दो फोन्स को लॉन्च किया है, जिसमें HMD Crest और HMD Crest Max स्मार्टफोन शामिल हैं।
एचएमडी कंपनी के इन दोनों फोन्स में कई सारी खूबियां हैं, पर सबसे खास यह है कि चार्जिंग पोर्ट और टूटे हुए डिस्प्ले को आसानी से रिपेयर कराया जा सकता है। कंपनी ने दोनों फोन्स में फुल एचडी प्लस ओलेड डिस्पले दिया है। एचएमडी के इन दोनों फोन्स को पावर देने के लिए 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
HMD Crest और HMD Crest Max की कीमत
HMD Crest को 6+128 जीबी मॉडल के साथ लाया गया है। इस फोन की कीमत भारतीय बाजार में 14,499 रुपये रखी गई है। खास बात यह है कि स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइस में इसे 12999 रुपये में खरीद सकते हैं। HMD Crest Max, 8+256 जीबी वैरिएंट में भी मौजूद है, जिसकी कीमत 16499 रुपये है। इंट्रोडक्टरी प्राइस में इसे 14999 रुपये में खरीद सकेंगे। दोनों फोन्स की सेल अमेज के ग्रेट फ्रीडम सेल के दौरान लाइव की जाएगी।
HMD Crest और HMD Crest Max के स्पेसिफिकेशन्स
HMD Crest और HMD Crest Max में 6.67 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120hZ हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। HMD Crest में 50 मेगापिक्सल का मेन बैक कैमरा दिया गया है साथ में 2 मेापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है, जिसका इस्तेमाल पोट्रेट फोटोग्राफी के लिए कर सकत हैं। वहीं HMD Crest Max के फीचर्स की बात करें तो इसमें फोटोग्राफी के लिए 64 मेगपिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया गया है। इसके साथ दो अन्य लेंस भी हैं, जिसमें 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एचएमडी के दोनों ही फोन में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
स्टोरेज ऑप्शन्स
HMD Crest में 6 जीबी रैम है, जिसे वर्चुअल रैम की सहायता से 6 जीबी तक और बढ़ाया जा सकता है। वहीं HMD Crest Max में 8 जीबी रैम मौजूद है। इसे भी आप वर्चुअली 8जीबी तक बढ़ा सकते हैं। ये फोन यूनिसॉक के टी760 प्रॉसेसर से लैस हैं और लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर रन करते हैं।
बैटरी और कलर ऑप्शन्स
HMD के दोनों फोन्स में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। HMD Crest को तीन कलर्स में मार्केट में उतारा गया है, जिसमें मिडनाइट ब्लू, रॉयल पिंक और लश लाइलैक शामिल हैं। वहीं HMD Crest Max को डीप पर्पल, रॉयल पिंक और एक्वा ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ लाया गया है। इन दोनों फोन्स को अमेजन के अलावा HMD के ऑफिशियल साइट से भी खरीदा जा सकेगा।