मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन तेंडुलकर 1 बार फिर सुर्खियों मे हैं:-26 ओवर ,87 रन और 9 विकेट

ARJUN TENDULKAR:- मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन तेंडुलकर 1 बार फिर सुर्खियों मे हैं , जहां उन्होंने स्मारक टूर्नामेंट मे गेंदबाजी से कहर बरसते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई है

यहां अर्जुन ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर गोवा सीए एलेवन को एक पारी और 189 रन से बड़ी जीत दिलाने मदद कि है । अर्जुन ने कर्नाटक क्रिकेट संघ (केएससीए) के आमंत्रण टूर्नामेंट में मेजबान कर्नाटक के खिलाफ दोनों पारियों में कुल मिलाकर 9 विकेट लेते हुए टीम को जीत दिलाई है । केएससीए इलेवन की टीम में निकिन जोश और विकेटकीपर शरत श्रीनिवास के अलावा सभी खिलाड़ी under-19 और under-23 टीम के थे।

कर्नाटक कि टीम पहली पारी मे 103 पर सिमटी

अर्जुन ने इस मैच की पहली पारी में कर्नाटक के खिलाफ 13 ओवर में 41 रन देकर 5 विकेट लिए । उन्होंने स्मारन आर को भी आउट किया, जिन्होंने कर्नाटक की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए । कर्नाटक की पहली पारी के जवाब में, गोवा ने अभिनव तेजराना के शानदार शतक के दम पर 413 रन बनाए। दूसरी पारी में भी केएससीए इलेवन की स्थिति कुछ वैसी ही रही, जहां टीम 30.4 ओवर में 121 रन पर आउट हो गई |

अर्जुन को लेकर वायरल हुआ था योगराज का बयान

अर्जुन को लेकर हाल ही में युवराज सिंह के पिता का बयान काफी चर्चा में रहा । उन्होंने अर्जुन की तुलना कोयले से की थी, और कहा , “क्या आपने कोयले की खान में हीरा देखा है?.. अर्जुन भी कोयला है। किसी अच्छे तराशने वाले के सही हाथ में वह हीरा बन सकता है, जो दुनिया के लिए कोहिनूर की तरह चमक सकता है। लेकिन अगर वही हीरा किसी ऐसे इंसान के हाथ में चला जाए जो उसकी कद्र न करे, तो वह बर्बाद हो सकता है है।”

IND vs BAN:- बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान

TEAM INDIA: ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP 2023-2025 के तहत भारत और बांग्लादेश के बीच 19 sep. 2024 से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी |इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच M A CHITAMBARAM , chhenai मे खेल जाएगा |इसके टीम इंडिया ने 16 सदस्य टीम कि घोंसणा कर दी है | टीम कि जिम्मेदारी रोहित के कंधों पर होगी | वहीं यश दयाल और आकाशदीप जैसे युवा खिलाड़ी को मौका दिया गया है |

भारतीय टीम कि घोसणा होने के बाद से इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच कि प्लेइंग 11 को लेकर चर्चा सुरू हो चुकी है | अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रह चुके ब्रेड हॉग ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट सीरीज के लिए प्लेइंग 11 का चयन कर दिया है | जानते ब्रेड हॉग द्वारा चुनी गई पलेईनग 11 मे किन किन खिलाड़ी को मौका दिया है|

BRAD HOGG ने चुनी प्लैटिंग 11

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर रहे ब्रैड हॉग ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए Team India की प्लेइंग 11 का चयन करते हुए अपने YOU TUBE के माध्यम से ब्रैड हॉग ने कहा कि “मेरी प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे | नंबर 3 पर शुभमन गिल, नंबर 4 पर विराट कोहली और लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन के लिए नंबर 5 पर रवींद्र जडेजा को जगह दूंगा| इसके बाद सरफराज खान, ऋषभ पंत के कॉम्बिनेशन के साथ गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह क्रम में होंगे|”

इसके साथ ही ब्रैड हॉग ने कहा कि यही टीम ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन कर सकती है , इसके साथ ही उन्होंने 2 भारतीय (Team India) खिलाड़ी अक्षर पटेल और केएल राहुल का दिल तोड़ते हुए उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नही दी है| केएल राहुल का प्रदर्शन तो पिछले कुछ समय से अच्छा नही चल रहा है, लेकिन अक्षर पटेल को नजरअंदाज करना समझ से बिल्कुल पड़े है | अक्षर पटेल ने हाल ही में इंडिया-डी टीम के लिए खेलते हुए इंडिया-सी के खिलाफ पहली पारी में शानदार 86 रन जड़े थे| दूसरी पारी में उन्होंने 28 रन बनाए और गेंदबाजी में उन्होंने दोनों पारियों में 3 विकेट निकाले|

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम (Team India)
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर),सरफराज खान ,ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल,कएल राहुल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.

रोनाल्डो के सोशल मीडिया पर 100 करोड़ फॉलोअर्स:- यह आंकड़ा छूने वाले पहले व्यक्ति

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के ऐसे पहले व्यक्ति हो गए हैं जिनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक बिलियन यानी 100 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं। रोनाल्डो ने यह जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है |

रोनाल्डो ने यह उपलब्धि हासिल करने के बाद गुरुवार को एक पोस्ट किया था |इस पोस्ट के अंत में लिखा- मुझ पर विश्वास करने, अपना समर्थन देने और मेरे जीवन का हिस्सा बनने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

60 करोड़ फॉलोअर्स अकेले इंस्टारग्राम पर

रोनाल्डो के सोशल मीडिया फॉलोअर्स में इंस्टाग्राम पर 638 मिलियन यानि कि 63.8 करोड़ से ज्यादा, twiter पर 113 मिलियन यानि कि 11.3 करोड़ से ज्यादा, फेसबुक पर 170 मिलियन यानि कि 17 करोड़ और यूट्यूब पर 60 मिलियन यानि कि 6 करोड से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं| दुनिया मे रोनाल्डो अकेले इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सिलेब्रिटी हैं और दूसरे नंबर पर अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनल मेसी हैं। मेसी के 500 मिलियन यानि कि 50 करोड़ फॉलोअर्स हैं।

हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया

रोनाल्डो ने हाल ही में यूट्यूब पर अपना चैनल लॉन्च किया था और फिलहाल उनके यूट्यूब पर 60 मिलियन यानि 6 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। रोनाल्डो ने यूट्यूब पर सबसे तेज एक मिलियन यानी 10 लाख सब्सक्राइबर्स बनाने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

चैनल पर एक दिन से भी कम समय में 13 मिलियन यानि कि 1.3 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स हो गए थे। पहले एक दिन में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स का रिकॉर्ड हैम्स्टर कोम्बैट चैनल के नाम था।

900 गोल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी

रोनाल्डो ने इसी साल 5 सितंबर को क्रोएशिया के खिलाफ मुकाबले में अपने करियर का 900वां गोल किया था। ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं।

Moeen Ali Retirement: मोईन अली ने भारी मन से इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, बताई बड़ी वजह..

MOIN ALI NEWS:- इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है | मोईन ने इंग्लैंड के लिए करीब 10 साल तक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में क्रिकेट खेल है | इस दौरान उन्हें कई बार पर देश की अगुआई करने का भी मौका मिला है | इस दिग्गज क्रिकेटर ने संन्यास लेने के पीछे जो वजह बताई वो काफी हैरान करने वाली बात है|

Moeen Ali Retirementइंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूप को अलविदा कह दिया है| 10 साल के लंबे करियर में इंग्लैंड के लिए उन्होंने कई यादगार मैच खेले हैं| मोईन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3t20 और 5 वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में नहीं चुना गया था| जिसके चलते उन्होंने ये फैसला लिया है | मोईन अपने रिटायरमेंट के पीछे कई हैरान करने वाला खुलासा किया है.

दरअसल, स्टार ऑलराउंडर ने बताया कि वे अब 37 साल के हो गए हैं| शायद इस वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने उनसे कहा कि उन्होंने इंग्लैंड के लिए काफी क्रिकेट खेल लिया है और अब अगली पीढ़ी को मौका देने क सोच रहे हैं । इसलिए, उन्होंने खुद को इस निर्णय को लेने का सबसे उचित समय समझा है ।

बाएं हाथ के ऑलराउंडर मोईन अली ने डेली मेल को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “अब मैं 37 साल का हो चुका हू| इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए मुझे नहीं चुना गया है।जैसा कि मुझे बताया गया, इंग्लैंड के लिए मैंने काफी क्रिकेट खेल ली है और अब अगले खिलाड़ियों को मौका देने का समय आ गया है। मुझे लगा कि अब रिटायरमेंट लेने का सही समय है और मैंने अपना काम पूरा कर लिया है।”

देश के लिए और खेलना चाहते थे मॉइन आली
मोईन अली के इस इंटरव्यू से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो इंग्लैंड के लिए अभी भी और क्रिकेट खेलने चाहते थे| उन्होंने कहा कि उनमें अभी भी क्रिकेट खेलने की क्षमता ब है और वो देश के लिए कुछ साल और खेल सकते थे|लेकिन टीम की मौजूदा हालात को देखते हुए रिटायरमेंट लेने का फैसला करना पड़ा| हालांकि उन्होंने कहा कि वो आगे फ्रेंचाइज क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे|

मॉइन आली का शानदार इंटरनेशनल करियर

मोईन अली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर शानदार रहा है। उन्होंने लगभग एक दशक तक क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया। मोईन ने साल 2014 में वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे और टी20 मैचों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा। उसी साल कुछ महीनों बाद उन्होंने लाल गेंद वाले क्रिकेट में भी पदार्पण किया और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया।

अपने 10 साल के करियर में, मोईन अली ने इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल 6678 रन बनाए और 366 विकेट चटकाए। उनके बल्ले से 8 शतक और 28 अर्धशतक भी निकले हैं।

टेस्ट क्रिकेट में मोईन ने 68 मैचों में 204 विकेट झटके हैं और 28 की औसत से 3094 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में, उन्होंने 24 की औसत से 2355 रन बनाने के साथ-साथ 111 विकेट भी चटकाए हैं। टी20 में, उन्होंने 1229 रन बनाए और 51 विकेट लिए हैं।

IPL 2024 :- झारखंड के युवा खिलाड़ी रॉबिन मींज ipl 2024 से हुए बाहर; ऑक्शन में मिली थी जबरदस्त रकम

GT को बड़ा झटका :- IPL सीजन सुरू होने से पहले ही GT को 1 बड़ा झटका लगा है। दरअसल GT के युवा खिलाड़ी रॉबिन मींज IPL 2024 से बाहर हो चुके हैं। रॉबिन मींज के चाहने वालों के लिए बहुत ही बुरी खबर है। रॉबिन मींज 2024 मे पहली बार अपना आईपीएल खेलने वाले थे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम मिंज जैसे खिलाड़ी को लेकर भी उत्साहित थे। गुजरात के मुख्य कोच आशीष नेहरा ने रॉबिन से जुड़ी जानकारी मीडिया को साझा करते हुए कहा कि रॉबिन के इस साल आईपीएल 2024 खेलने की संभावना नहीं है। बात दे रॉबिन झारखंड के लिए अंडर-19 और अंडर-25 में टीम में खेल चुके हैं। आईपीएल 2024 मे रॉबिन से पहले चोट की वजह से मोहम्मद शमी भी गुजरात टीम से बाहर हो चुके हैं।

बता दें कि 3 march को रॉबिन का बाइक चलाने के दौरान एक्सीडेंट हुआ था। एक्सीडेंट में रॉबिन को काफी गहरी चोट लगी थी । GT ने रॉबिन को 3.60 cr. में खरीदा था।इस आईपीएल सीजन मे वह गुजरात टाइटंस की जर्सी में नहीं दिखेंगे। झारखंड का यह बल्लेबाज अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. रॉबिन आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले वो पहले आदिवासी क्रिकेटर भी हैं।

गुजरात टीम की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे:- आईपीएल 2024 मे गुजरात टाइटंस के लिए हार्दिक पांड्या की जगह शुभमन गिल कप्तानी करेंगे

IPL 2024 के लिए गुजरात टाइटंस की टीम

शुबमन गिल (कप्तान), केन विलियमसन , मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर,, विजय शंकर , जयंत यादव, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, जोश लिटिल, नूर अहमद,आर साई किशोर, बी साई सुदर्शन, मोहित शर्मा, राहुल तेवतिया, दर्शन नालकंडे, , अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव , शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, रॉबिन मींज

RASHID KHAN:- 25 साल की उम्र में विश्व क्रिकेट मे कमाल का इतिहास का रचा रशीद खान ने

राशिद खान के नए रिकॉर्ड ने विश्व क्रिकेट में इतिहास रचा

RASHID KHAN :- (350 international wickets for Rashid Khan) अफगानिस्तान के राशिद खान ने एक और कमाल अपने करियर में कर दिखाया है. राशिद ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 350  विकेट पूरे कर अपने देश अफगानिस्तान टीम के लिए इतिहास रच दिया है।  अफगानिस्तान की ओर से ऐसा कमाल करने वाले रशीद खान पहले गेंदबाज बन गए हैं। इस समय राशिद केवल 25 साल के हैं। INTERNATIONAL क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड बनाकर इतनी कम उम्र मे यकीनन विश्व क्रिकेट को चौंका दिया ।

आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में राशिद ने 3 विकेट लिए और अपने करियर में 350 INTERNATIONAL WICKET भी पूरे किए। वहीं देखा जाए तो टी-20 इंटरनेशनल में राशिद के अब 133 विकेट हो गए हैं। ईश सोढ़ी ने T20I में 132 विकेट लिए थे। ईश सोढ़ी को पछाड़ते हुए रशीद खान अब अब टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। शाकिब अल हसन 140 wicket के साथ दूसरे पायदान पर स्थित हैं । पहले स्थान पर टीम साउदी ने 157 टी-20 इंटरनेशनल विकेट अपने नाम किए हैं।  

वहीं , 411 टी-20 क्रिकेट में राशिद के नाम अब तक  कुल 559 विकेट ले चुके हैं। बता दें कि राशिद हाल में चोटिल के कारण भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज भी नहीं खेल पाए थे। फिट होने के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ राशिद का यह पहला मैच था। टीम में वापसी के साथ ही राशिद खान ने यह इतिहास रच दिया।

इसके अलावा मैच की बात करें तो आयरलैंड ने पहले टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बनाए। आयरलैंड के बल्लेबाज harry tector ने सबसे ज्यादा 34 बाल मे 56 रन कि पारी खेली । वहीं रशीद खान अपनी टीम की और से सबसे ज्यादा 3 विकेट लेते हुए यह इतिहास रचा है। 149 रन का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम केवल 111 रन ही बना सकी। अफगानिस्तान टीम को अपने पहले t20 मैच मे 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा । अफगानिस्तान के गेंदबाज बेंजामिन व्हाइट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लेकर अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजूबर कर दिया।  

IND vs ENG 5th Test Live: : भारत ने धर्मशाला में 4-1 से जीत का आखिरी टेस्ट शुरू किया, 2 बदलाव के साथ उतरे रोहित शर्मा, स्टार खिलाड़ी ने किया डेब्यू, देखें प्लेइंग XI

ND vs ENG 5th Test, Day 1 Live Score:- धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मुकाबला आज शुरू होने वाला है , भारत 3-1 से लीडिंग ,भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जा रहा है .भारत पहले ही टेस्ट सीरीज जीत चुका है।

धर्मशाला में चल रहे आखिरी टेस्ट मैच के लिए भारतीय और इंग्लैंडी टीमों में बदलाव, रोहित शर्मा की टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करेगी,

धर्मशाला में चल रहे आखिरी टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने 2 बदलाव किए, बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया, रोहित शर्मा ने टीम में 2 बदलाव किए. आकाशदीप की जगह जसप्रीत बुमराह को मौका दिया गया है. वहीं, रणजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले देवदत्त पड्डिकल का डेब्यू हुआ है. टेस्ट में भारत के लिए खेलने वाले वह 314वें खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने फ्लॉप चल रहे बैटर रजत पाटीदार की जगह ली. भारतीय दिग्गज रविचंद्रन अश्विन भी अपने 100वें टेस्ट मैच में उतरने के लिए तैयार हैं. चौथे टेस्ट तक वे 99 टेस्ट मैच पूरे कर चुके थे. 100 टेस्ट खेलने वाले वे 14वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे

इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन 1 दिन पहले घोषित कर दी थी. धर्मशाला टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में पेसर मार्क वुड की वापसी हुई जबकि ओली रॉबिन्सन को बाहर रखा गया है. स्पिनर शोएब बशीर अपनी जगह बचाने में सफल रहे हैं.

India (Playing XI): Yashasvi Jaiswal, Rohit Sharma(c), Shubman Gill, Devdutt Padikkal, Ravindra Jadeja, Sarfaraz Khan, Dhruv Jurel(wk), Ravichandran Ashwin, Kuldeep Yadav, Mohammed Siraj, Jasprit Bumrah

England (Playing XI): Zak Crawley, Ben Duckett, Ollie Pope, Joe Root, Ben Stokes(c), Jonny Bairstow, Ben Foakes(wk), Tom Hartley, Shoaib Bashir, Mark Wood, James Anderson