अमेरिका के मैरीलैंड में जहाज के टकराने से ब्रिज ढहा : कुछ लोगों को पानी से निकाला गया और कुछ लोग लापता ; कार्गो शिप श्रीलंका जा रहा था

अमेरिका के मैरीलैंड में एक कार्गो जहाज के टकराने से ‘फ्रांसिस स्कॉट की’ ब्रिज ढह गई। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, घटना अमेरिकी समयानुसार रात करीब डेढ़ बजे हुई। पुल से टकराने के बाद जहाज में आग लग गई। सिंगापुर के झंडे वाला यह जहाज श्रीलंका की राजधानी कोलंबो जा रहा था, जबकि जहाज का नाम ‘दाली’ था। इसे रवाना होने के कुछ ही समय बाद यह घटना हुई। जहाज 22 अप्रैल को श्रीलंका पहुंचने वाला था। पुल ढहने की वजह से इस पर मौजूद कई गाड़ियां और लोग पानी में गिरे। फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक अब तक 7 लोग लापता हैं, 2 लोगों को पानी निकाला गया, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। जहाज का क्रू सुरक्षित है।

दाली जहाज 948 फीट लंबा, 22 अप्रैल को श्रीलंका पहुंचने वाला था
अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि पुल पर कितने लोग मौजूद थे और वे अब किस स्थिति में हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मैरीलैंड ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी ने बताया कि ब्रिज पर हादसे के बाद सभी लेन बंद कर दी गई हैं और ट्रैफिक रोक दिया गया है।

दाली जहाज 948 फीट लंबा था। फ्रांसिस की ब्रिज को 1977 में पेटाप्सको नदी के ऊपर बनाया गया। इसका नाम अमेरिका का राष्ट्रगान लिखने वाले फ्रांसिस स्कॉट की के नाम पर रखा गया है।

IPL 2024 :- झारखंड के युवा खिलाड़ी रॉबिन मींज ipl 2024 से हुए बाहर; ऑक्शन में मिली थी जबरदस्त रकम

GT को बड़ा झटका :- IPL सीजन सुरू होने से पहले ही GT को 1 बड़ा झटका लगा है। दरअसल GT के युवा खिलाड़ी रॉबिन मींज IPL 2024 से बाहर हो चुके हैं। रॉबिन मींज के चाहने वालों के लिए बहुत ही बुरी खबर है। रॉबिन मींज 2024 मे पहली बार अपना आईपीएल खेलने वाले थे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम मिंज जैसे खिलाड़ी को लेकर भी उत्साहित थे। गुजरात के मुख्य कोच आशीष नेहरा ने रॉबिन से जुड़ी जानकारी मीडिया को साझा करते हुए कहा कि रॉबिन के इस साल आईपीएल 2024 खेलने की संभावना नहीं है। बात दे रॉबिन झारखंड के लिए अंडर-19 और अंडर-25 में टीम में खेल चुके हैं। आईपीएल 2024 मे रॉबिन से पहले चोट की वजह से मोहम्मद शमी भी गुजरात टीम से बाहर हो चुके हैं।

बता दें कि 3 march को रॉबिन का बाइक चलाने के दौरान एक्सीडेंट हुआ था। एक्सीडेंट में रॉबिन को काफी गहरी चोट लगी थी । GT ने रॉबिन को 3.60 cr. में खरीदा था।इस आईपीएल सीजन मे वह गुजरात टाइटंस की जर्सी में नहीं दिखेंगे। झारखंड का यह बल्लेबाज अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. रॉबिन आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले वो पहले आदिवासी क्रिकेटर भी हैं।

गुजरात टीम की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे:- आईपीएल 2024 मे गुजरात टाइटंस के लिए हार्दिक पांड्या की जगह शुभमन गिल कप्तानी करेंगे

IPL 2024 के लिए गुजरात टाइटंस की टीम

शुबमन गिल (कप्तान), केन विलियमसन , मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर,, विजय शंकर , जयंत यादव, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, जोश लिटिल, नूर अहमद,आर साई किशोर, बी साई सुदर्शन, मोहित शर्मा, राहुल तेवतिया, दर्शन नालकंडे, , अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव , शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, रॉबिन मींज

POCO X6 NEO 5G हुआ लॉन्च :- 108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, फोन के नए दाम में धमाका!”

POCO X6 Neo 5G in INDIA:- Poco ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया 5G फोन लॉन्च कर दिया है, जो कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आता है। 108MP के PRIMARY कैमरा वाला सस्ता 5G फोन पेश किया है, जिसमें 12GB तक RAM और 256GB तक STORAGE मिलता है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन को 16 हजार रुपये से कम के शुरुआती दाम पर लाया गया है। पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़ें .

POCO ने भारतीय बाजार में अपना नया 5G स्मार्टफोन POCO X6 Neo लॉन्च किया है। यह कंपनी की X6 सीरीज का नवीनतम स्मार्टफोन है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 108MP कैमरा जैसे शानदार फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा ये हैंडसेट MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ आता है।

POCO X6 NEO कि नई कीमत :-MARKET मे POCO का नया फोन COLOUR ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज में पेश किया गया है है। कंपनी ने POCO X6 NEO को दो configration मे लॉन्च किया है :-

  • 8 GB RAM और 128 GB ROM स्टॉरिज के साथ 16.94 cm (6.67 inch) Full HD और Display वाली है । 108MP + 2MP डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फ्रंट में कंपनी ने 16MP का कैमरा दिया है । इस वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है।
  • 12 GB RAM और 256 GB ROM स्टॉरिज के साथ यह फोन भी 16.94 cm (6.67 inch) Full HD और Display वाली है। यह फोन भी 108MP + 2MP डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फ्रंट में कंपनी ने 16MP का कैमरा दिया है । इस वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है।

NIKON ने फिल्मों और टीवी शो के लिए कैमरे बनाने वाली कंपनी RED को अधिग्रहित कर लिया

विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त कैमरा कंपनी निकॉन ने अग्रणी डिजिटल सिनेमा कैमरा कंपनी RED के अधिग्रहण की घोषणा की है।

 कुछ सबसे अग्रणी डिजिटल सिनेमा कैमरे बनाने वाली कंपनी RED है ,जिसे लोकप्रिय कैमरा कंपनी NIKON ने घोषणा की है कि वह खरीद रही है।  इसके साथ ही ,RED अब पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनकर Nikon के अधीन हो जाएगी। NIKON तेजी से बढ़ते पेशेवर डिजिटल सिनेमा कैमरा बाजार में प्रवेश करने के लिए तैयार है। कुछ लोकप्रिय हॉलीवुड फिल्में जैसे गार्डियंस ऑफ गैलेक्सी, रेनफील्ड को लाल रंग के साथ शूट किया गया था।

Nikon ने RED.com, LLC (RED) के बकाया सदस्यता हितों का 100% अधिग्रहण करने के लिए एक समझौते में प्रवेश की घोषणा की है, जिसके तहत RED, जेम्स जनार्ड के साथ सदस्यता ब्याज खरीद समझौते के अनुसार, Nikon की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी। संस्थापक, और जेरेड लैंड, इसके वर्तमान अध्यक्ष, इसके तहत कुछ समापन शर्तों की संतुष्टि के अधीन हैं, ”कंपनी ब्लॉग ने कहा।

NIKON ने अधिग्रहण किया है ताकि वे पेशेवर डिजिटल सिनेमा CAMERA बाजार में अपना प्रतिष्ठा और विस्तार बढ़ा सकें। इसके साथ ही, यह उन्हें फिल्म और वीडियो के क्षेत्र में संभावित सीमाओं को आगे बढ़ाने का वादा करता है।

निकॉन के लिए, यह एक सफल कदम है जो RED की प्रतिष्ठा और विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए उनके पदचिह्न का विस्तार करने में मदद करेगा। साथ ही, RED के लिए यह एक मौका है कि वे NIKON के संसाधनों और विश्वव्यापी पहुंच के समर्थन से अपने पंख फैला सकें।

इस सौदे से, दो उद्योग दिग्गजों के बीच एक सहयोग का मंच बनेगा जो डिजिटल सिनेमा तकनीक में नवाचार को आगे बढ़ाएगा। यह उन्हें दुनिया भर के फिल्म और वीडियो निर्माताओं के लिए और भी अधिक आश्चर्यजनक अनुभव प्रदान करेगा।