TEAM INDIA: ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP 2023-2025 के तहत भारत और बांग्लादेश के बीच 19 sep. 2024 से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी |इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच M A CHITAMBARAM , chhenai मे खेल जाएगा |इसके टीम इंडिया ने 16 सदस्य टीम कि घोंसणा कर दी है | टीम कि जिम्मेदारी रोहित के कंधों पर होगी | वहीं यश दयाल और आकाशदीप जैसे युवा खिलाड़ी को मौका दिया गया है |
भारतीय टीम कि घोसणा होने के बाद से इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच कि प्लेइंग 11 को लेकर चर्चा सुरू हो चुकी है | अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रह चुके ब्रेड हॉग ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट सीरीज के लिए प्लेइंग 11 का चयन कर दिया है | जानते ब्रेड हॉग द्वारा चुनी गई पलेईनग 11 मे किन किन खिलाड़ी को मौका दिया है|
BRAD HOGG ने चुनी प्लैटिंग 11
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर रहे ब्रैड हॉग ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए Team India की प्लेइंग 11 का चयन करते हुए अपने YOU TUBE के माध्यम से ब्रैड हॉग ने कहा कि “मेरी प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे | नंबर 3 पर शुभमन गिल, नंबर 4 पर विराट कोहली और लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन के लिए नंबर 5 पर रवींद्र जडेजा को जगह दूंगा| इसके बाद सरफराज खान, ऋषभ पंत के कॉम्बिनेशन के साथ गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह क्रम में होंगे|”
इसके साथ ही ब्रैड हॉग ने कहा कि यही टीम ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन कर सकती है , इसके साथ ही उन्होंने 2 भारतीय (Team India) खिलाड़ी अक्षर पटेल और केएल राहुल का दिल तोड़ते हुए उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नही दी है| केएल राहुल का प्रदर्शन तो पिछले कुछ समय से अच्छा नही चल रहा है, लेकिन अक्षर पटेल को नजरअंदाज करना समझ से बिल्कुल पड़े है | अक्षर पटेल ने हाल ही में इंडिया-डी टीम के लिए खेलते हुए इंडिया-सी के खिलाफ पहली पारी में शानदार 86 रन जड़े थे| दूसरी पारी में उन्होंने 28 रन बनाए और गेंदबाजी में उन्होंने दोनों पारियों में 3 विकेट निकाले|
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम (Team India)
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर),सरफराज खान ,ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल,कएल राहुल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.