MOIN ALI NEWS:- इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है | मोईन ने इंग्लैंड के लिए करीब 10 साल तक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में क्रिकेट खेल है | इस दौरान उन्हें कई बार पर देश की अगुआई करने का भी मौका मिला है | इस दिग्गज क्रिकेटर ने संन्यास लेने के पीछे जो वजह बताई वो काफी हैरान करने वाली बात है|
Moeen Ali Retirement: इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूप को अलविदा कह दिया है| 10 साल के लंबे करियर में इंग्लैंड के लिए उन्होंने कई यादगार मैच खेले हैं| मोईन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3t20 और 5 वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में नहीं चुना गया था| जिसके चलते उन्होंने ये फैसला लिया है | मोईन अपने रिटायरमेंट के पीछे कई हैरान करने वाला खुलासा किया है.
दरअसल, स्टार ऑलराउंडर ने बताया कि वे अब 37 साल के हो गए हैं| शायद इस वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने उनसे कहा कि उन्होंने इंग्लैंड के लिए काफी क्रिकेट खेल लिया है और अब अगली पीढ़ी को मौका देने क सोच रहे हैं । इसलिए, उन्होंने खुद को इस निर्णय को लेने का सबसे उचित समय समझा है ।
बाएं हाथ के ऑलराउंडर मोईन अली ने डेली मेल को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “अब मैं 37 साल का हो चुका हू| इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए मुझे नहीं चुना गया है।जैसा कि मुझे बताया गया, इंग्लैंड के लिए मैंने काफी क्रिकेट खेल ली है और अब अगले खिलाड़ियों को मौका देने का समय आ गया है। मुझे लगा कि अब रिटायरमेंट लेने का सही समय है और मैंने अपना काम पूरा कर लिया है।”
देश के लिए और खेलना चाहते थे मॉइन आली
मोईन अली के इस इंटरव्यू से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो इंग्लैंड के लिए अभी भी और क्रिकेट खेलने चाहते थे| उन्होंने कहा कि उनमें अभी भी क्रिकेट खेलने की क्षमता ब है और वो देश के लिए कुछ साल और खेल सकते थे|लेकिन टीम की मौजूदा हालात को देखते हुए रिटायरमेंट लेने का फैसला करना पड़ा| हालांकि उन्होंने कहा कि वो आगे फ्रेंचाइज क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे|
मॉइन आली का शानदार इंटरनेशनल करियर
मोईन अली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर शानदार रहा है। उन्होंने लगभग एक दशक तक क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया। मोईन ने साल 2014 में वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे और टी20 मैचों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा। उसी साल कुछ महीनों बाद उन्होंने लाल गेंद वाले क्रिकेट में भी पदार्पण किया और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया।
अपने 10 साल के करियर में, मोईन अली ने इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल 6678 रन बनाए और 366 विकेट चटकाए। उनके बल्ले से 8 शतक और 28 अर्धशतक भी निकले हैं।
टेस्ट क्रिकेट में मोईन ने 68 मैचों में 204 विकेट झटके हैं और 28 की औसत से 3094 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में, उन्होंने 24 की औसत से 2355 रन बनाने के साथ-साथ 111 विकेट भी चटकाए हैं। टी20 में, उन्होंने 1229 रन बनाए और 51 विकेट लिए हैं।