देश के युवाओं के लिए 5 वायदे :-
- भर्ती भरोसा : 30 लाख सरकारी पदों पर तत्काल स्थायी नियुक्ति की गारंटी। देश के सरकारी संस्थानों मे रिक्त पदों भरने हेतु यह scheme लाई गई है
- पहली नौकरी पक्की : – हर ग्रेजुएट और डिप्लोमाधारी को एक लाख रू प्रतिवर्ष स्टाइपेंड के अप्रेंटिसशिप की गारंटी।कॉलेडगे का एकदम बाद उनको अप्रेंटिसशिप मिल जाएगी और यह उनका अधिकार होगा।
- पेपर लीक से छुटकारा :- पेपर लीक रोकने के लिए नया कानून बनाकर सही ढंग परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। Exam की जिम्मेदारी जो प्राइवेट कॉम्पनियों के हाथों होती थी वो अब सरकारी कॉम्पनियों के हाथों होगी और अगर फिर भी पेपर लीक हुआ तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी।
- GIG{General Work Force Environment} Economy में सामाजिक सुरक्षा : – GIG इकोनॉमी के कामकाजी बेहतर परिस्थितियों, पेंशन और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी।बहुत सारे युवा ड्राइवर, सिक्युरिटी गार्ड, ऊबेर, OLA ,आदि जैसे कॉम्पनिओ में काम करते है, उन युवाओ के लिए यह Scheme लाई जाएगी।जिस तरह राजस्थान में कानून बना था उनकी रक्षा के लिए, पेंशन के लिए ,social security के लिए आदि, वही कानून अब पूरे हिंदुस्तान में लागू कि जाएगी।
- युवा रोशनी : ₹5000 करोड़ के राष्ट्रीय कोष से ज़िला स्तर पर युवाओं को स्टार्ट-अप फंड देकर उन्हें उद्यमी बनाने की गारंटी। जिसके तहत हर जिले मे 10 करोड़ रुपये का फंड दी जाएगी । बेरोजगार युवा अगर कोई छोटा buisness या कोई काम करना चाहते हैं तो उन्हे इस फंड से उन्हे सहायता दी जाएगी।